एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2023 में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत के साथ किया धमाकेदार आगाज, जापान को दी मात

0
ख़बर शेयर करें -

एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के तहत आज बुधवार को भारत और जापान के बीच खेला गया। भारतीय टीम ने शुरुआत से ही मैच में मजबूत पकड़ बनाकर रखी, जो अंत तक जारी रही और टीम इंडिया ने इस मुकाबले में जापान की टीम को पटकनी देकर जीत अपने नाम की। मैच के समय की समाप्ति पर भारतीय टीम का स्कोर 62 रहा और जापान की टीम महज 17 अंक ही बना सकी। इस तरह भारत ने 45 अंकों के बड़े अंतर से ये मुकाबला जीत लिया है।

भारतीय टीम की ओर से पहला अंक पवन सेहरावत ने बनाया। खाता खुलने के बाद तो भारत के खिलाडि़यों ने अंकों की बाढ़ ला दी। जब जापान ने अपना पहला अंक बनाया, उस समय भारत के 18 अंक थे। पहले हाफ की समाप्ति पर भारतीय टीम का स्‍कोर 32 अंक था तो जापान की टीम महज 6 अंक पर ही सिमट गई। इस तरह भारत ने पहले हाफ में 26 अंकों की बढ़त हासिल की।

भारतीय टीम ने दूसरे हाफ के 13वें मिनट में अपना स्कोर को 50 तक पहुंचा दिया। जबकि इस समय जापान की टीम महज 12 अंक तक ही पहुंच सकी थी। इतना ही नहीं दूसरे हाफ के शुरुआती 5 मिनट में भारत ने जापान को ऑलआउट भी किया। मैच की समाप्ति पर भारत का स्कोर 62 अंक था। वहीं जापान जापान 17 अंक ही हासिल कर सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *