सोशल मीडिया में भैंसियाछाना के युवक को आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी

0
ख़बर शेयर करें -

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी लालकुआँ पुलिस ने की 01 युवक की गिरफ्तार   दिनांक 4/6/2023 को  पीड़िता द्वारा फेसबुक आईडी में उसकी आपत्तिजनक वीडियो  व पोस्ट अपलोड करने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना लालकुआं में धारा- 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी *विवेचना प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा* द्वारा की जा रही है।

     * पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मामले में संज्ञान लेकर विवेचक को तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित* किया गया। विवेचक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवम क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में मामले में गहन जांच व साईबर सेल की सहायता से  *फेसबुक में पीड़िता की वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार* किया गया।

*अभियुक्त-*
दीपक सिंह पुत्र  राजेंद्र सिंह  मूलनिवासी ग्राम भैंसियाछाना थाना दन्या जिला अल्मोड़ा हाल निवासी- द्वारिका सेक्टर 24 नई दिल्ली।
*गिरफ्तारी टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक श्री डीआर वर्मा कोतवाली लालकुआं
2- महिला उपनिरीक्षक वंदना चौहान
3- कांस्टेबल चंद्रशेखर मल्होत्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *