वन दरोगा परीक्षा को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस है तैयार, जनपद के 27 सेंटरों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता किए इंतजाम
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित कराए जाने वाली वन दरोगा परीक्षा के निष्पक्ष व शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस के सर्किल हल्द्वानी के थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
आज दिनांक 11 जून 2023 को हरबन्स सिंह एस.पी.सिटी हल्द्वानी महोदय तथा सर्किल लालकुआं में श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं महोदया की अध्यक्षता में हल्द्वानी,लालकुआं सर्किल मैं ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफिंग की गई जिसमें अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
✅ अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केंद्र में भली-भांति से विद्यार्थियों की चेकिंग करना सुनिश्चित करेंगे किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री परीक्षा केंद्र में प्रवेश न करने पाए।
✅ जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू रहेगी।
✅ जिसकी निगरानी नैनीताल पुलिस के 04 नोडल अधिकारी तथा 07 सेक्टर प्रभारी समेत नियुक्त पुलिस बल द्वारा की जाएगी।
✅ सभी परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं।
✅ पुलिस टीमों द्वारा परीक्षा केंद्रों में लगातार चेकिंग/फ्रिस्किंग की जाएगी।
✅ परीक्षा केंद्र में सभी स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
✅ सभी अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा से 02 घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्रों के भीतर प्रवेश कर लिया जाय।
✅ परीक्षा केंद्र के भीतर सभी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक व डिजिटल गैजेट तथा घड़ी आदि भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए गए हैं। सभी अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवश्यक सामग्री के अलावा अन्य सामग्रियों को बाहर ही सुरक्षित रख कर आएं।
✅ सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया टीमों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। परीक्षा प्रभावित करने और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
✅ सभी अभ्यर्थियों के सुव्यवस्थित आवागमन हेतु पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिस कर्मी भी लगाए गए हैं और यथोचित रूट डाइवर्जन भी किया जाएगा।
✅ शहर में डम्परों का संचालन 13:00 से 14:30 तक बन्द रहेगा। रविवार को परीक्षा होने से 01 घण्टा शुरू पूर्व तथा परीक्षा समाप्त होने से 01 घण्टा पूर्व से 02 घण्टे तक डम्परों का संचालन पूर्ण रूप से बन्द रहेगा।
✅ ड्यूटी पर लगे सभी पुलिस बल को गर्मी के दृष्टिगत अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए अपने साथ में पेयजल के पर्याप्त प्रबंध रखने को भी कहा गया।
सर्किल हल्द्वानी की ब्रेकिंग में श्री बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर नितिन लोनी क्षेत्राधिकारी भवाली, गौरव सीएफओ नैनीताल, हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष चोरगलिया, रमेश सिंह बोरा थानाध्यक्ष मुखानी एवं ड्यूटी पर लगा समस्त पुलिस बल।
सर्किल लाल कुआं ब्रेकिंग में डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लाल कुआं, व थाने का पुलिस बल आदि मौजूद रहे।