नैनीताल मे शादी की सालगिरह मनाने आये पर्यटक की मौत, जाने मामला

हरियाणा से नैनीताल पहुंचे बुजुर्ग दंपती ने मंगलवार की रात शादी की सालगिरह मनाई। सुबह पति की मौत हो गई। इससे पूर्व रात्रि उन्होंने सालगिरह पर परिवार के साथ पार्टी का आयोजन किया था।सुबह बुजुर्ग पर्यटक ने आंखें नहीं खोली।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण ह्दयघात माना जा रहा है।
🔹जाने पूरा मामला
जानकारी के अनुसार हॉल नंबर 430 सेक्टर 21ए फरीदाबाद हरियाणा, निवासी कन्हैया लाल (60) पत्नी और अन्य परिजनों के साथ नैनीताल घूमने आए थे।दिन में तमाम स्थलों पर घूमने के बाद उनकी शादी की सालगिरह के जश्न की तैयारियां की गईं। रात्रि में पूरे परिवार ने बुजुर्ग पर्यटक की वर्षगांठ का जश्न मनाया।खाना खाने के बाद कन्हैया लाल पत्नी के साथ सोने के लिए कमरे में चले गए।
🔹कन्हैया लाल हार्ट के मरीज थे
सुबह पत्नी की आंख खुली तो पति को बिस्तर पर बेसुध पड़े देखा। होटल प्रबंधन को बताने के बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें बीडी पांडे अस्पताल ले गए।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया बताया गया कि कन्हैया लाल हार्ट के मरीज थे।