कोटद्वार और हल्द्वानी में पुलिस के हत्थे चढ़े नशा तस्कर, पूछताछ में उगले स्मैक बेचने के कई हैरतअंगेज राज

श्रीनगर।पुलिस स्मैक तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पौड़ी जनपद पुलिस ने कोटद्वार में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो बरेली से स्मैक लाकर सस्ते दामों कोटद्वार में बेचा करता था।लेकिन वह पुलिस की सक्रियता से हत्थे चढ़ गया। वहीं हल्द्वानी में भी पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी से 6 ग्राम से ज्यादा स्मैक किया गया बरामद
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम अजय कुमार है, जो लकड़ी पड़ाव कोटद्वार का रहने वाला है। चेकिंग के दौरान आरोपी संदिग्ध दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी के पास से 6 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट केस दर्ज कर लिया है।एएसपी शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है। साथ ही लगातार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में अजय कुमार की गिरफ्तारी हुई है। जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई गतिमान है।
हल्द्वानी में नशा तस्कर गिरफ्तार
नैनीताल जिले में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान के बाद भी लगाम नहीं लग पा रही है. वहीं लालकुआं कोतवाली पुलिस ने नशे के इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं लालकुआं कोतवाली पुलिस ने अभियान ते तहत बिंदुखत्ता स्थित एक परचून की दुकान से करीब आधा किलो चरस बरामद किया है।