जम्मू कश्मीर बस हादसे में पिथौरागढ़ का दिनेश भी हुआ शहीद। गाँव मे शोक की लहर
अमरनाथ यात्रा पूरी होने के बाद वापस लौट रहे आई टी बी पी के बस एक्सीडेंट में शहीद हुए 6 सैनिकों में पिथौरागढ़ के दिनेश सिंह बोरा भी शामिल हैं।
32 वर्षीय दिनेश पिथौरागढ़ मुख्यालय से 20 किमी दूर भूरमुनी गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद मिली सूचना से पूरा गांव सकते में है। दिनेश इन दिनों आई टी बी पी अरुणाचल प्रदेश में अपनी सेवा दे रहे थे और पिछले कुछ समय से अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी देने गए थे।
ड्यूटी पूरी होने के बाद चंदनबाड़ी से पहलगाम आते समय हुए बस हादसे में उन्होंने अपने 5 साथियों सहित, देश के नाम अपने प्राणों की आहूति दे दी। दिनेश के पीछे उनकी पत्नी बबीता और तीन वर्षीय बिटिया है। दिनेश सिंह की शहादत के बाद जिले भर में शोक की लहर है। गांवों में हो रहे मांगलिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं और शहीद दिनेश सिंह बोरा के पार्थिव शरीर का इंतजार किया जा रहा है।