कैची धाम के जाम पर फसे हजारों वाहन बढ़ गयी अचानक भक्तों की भीड़

नैनीताल जनपद के भवाली अल्मोड़ा हाई वे स्तिथ बाबा निम करौली धाम में आज पर्यटकों का तांता इस कदर बड़ गया । जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। भवाली से से लगभग 6 किलोमीटर दूर बाबा नीम करौली महाराज के धाम में इस कदर भीड़ बड़ने से अल्मोड़ा हल्द्वानी मोटर मार्ग पर लम्बा जाम लग गया जिसमें लोगों को कई घंटे जाम में फंसा रहना पड़ा जहाँ दर्शनार्थियों को बाबा के दर्शन करने है वही मार्ग से आवाजाही करने वाले वाहनों को एक लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है
हजारों की संख्या में पर्यटकों हजारों लोगों की व्यवस्था को लेकर पुलिस की भी हालत पर बन गयी आप देख सकते हैं हजारों वहानो को सड़क पर खड़े इंतजार करना पड़ा है लौगो का कहना है कि यहाँ पर कोई व्यवस्था न होने के कारण अगर कोई घटना घट जाती तो इसका दायित्व किसका होता यह चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसके लिए प्रशासन को आने वाले समय के लिए इसकी व्यवस्था के बारे में सोचना होगा लोगों ने ये भी कहा कि कुमाऊँ के अल्मोड़ा पिथौरागड़, धारचूला, मुनस्यारी बागेश्वर का एक मात्र मार्ग हैं जिसमे आये दिन लग रहे जाम से लोगो की ट्रेनें फलईट तक पहुंचने में बहुत अधिक समस्या हो रही है