बड़ी खबर : महिला कुश्ती खिलाड़ियों को मिला सत्यपाल मलिक का समर्थन
पहलवानो के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले से जुडी हुई बड़ी खबर सामने आयी है। आपको बता दे की इस पहलवानो के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले में सत्यपाल मलिक पहलवानो का साथ देते नज़र आ रहे है।
साथ ही उन्होंने ने बुधवार को कहा कि जिन एथलीटों को हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन के लिए देश में पुरे सम्मान के साथ सम्मानित करते है। आज उन्हीं लोगो को न्याय के लिए सड़कों पर आना पड़ रहा है जो की हमारे लिए बहुत शर्मनाक बात है।
सत्यपाल मलिक के समर्थन के बाद इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिसवालों पर ही एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है की पाँच दिन से ज़्यादा दिन हो गए है।
लेकिन दिल्ली पुलिस अभी तक पहलवानों के यौन शोषण मामले में एफ़आईआर दर्ज नहीं कर रही है। जो की सरासर अवैध है। भारतीय दंड संहिता की धारा 166 ए (सी) के अनुसार अगर कोई पुलिसवाला एफ़आईआर दर्ज नहीं करता तो उसके ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। हमने दोषी पुलिसवालों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की सिफ़ारिश की है।