आध्यात्म की बड़ी खबर:-कैलाश निवासी भगवान शिव से शादी की जिद में अड़ी महिला

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

बताया गया है कि उत्तराखंड के हिमालय पर्वतों में देवी देवता निवास करते हैं जिसके प्रति लोगों की अपार भावनाएं जुड़ी है आज भी भगवान से साक्षात्कार करने देश के कोने कोने से योगी महात्मा यहाँ तपस्या कर रहे हैं हिंदुओं का सबसे बड़े धार्मिक स्थल कैलाश पर्वत है जहाँ हजरों लोग दर्शन के लिए जाते हैं अब देखिए भगवान शिव के प्रति आज भी लोगों की ये श्रद्धा एक यहाँ पहुंच कर बोली अब वो भोले शंकर से शादी करँगी और खुद को बताया पार्वती का अवतार,

 

 

देवभूमि उत्तराखंड के हिमालय में भगवान शिव निवास करते है, बताया जाता है कि भगवान शिव हिमालय के कैलाश पर्वत पर वास करते हैं। भगवान शिव के निवास उत्तराखंड पिथौरागढ़ से एक अजीबो मामला सामने आया है, जहां लखनऊ की एक महिला पिथौरागढ़ के क्षेत्र कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर पहुंची, और खुद को मां पार्वती का अवतार बताते हुए भगवान शिव से शादी रचाने की जिद करने लगी उसकी इस जिद के आगे पुलिस बेबस हो गई। हरमिंदर कौर नाम की 27 वर्षीय वहां से हटाने पर आत्महत्या की धमकी दे दी, जिसके बाद पुलिस को खाली लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि महिला अपनी मां के साथ परमिशन लेकर 15 दिनों के लिए गुंजी गई हुई थी, लेकिन जिस जगह पर वो रह रही थी, वो प्रतिबंधित इलाका था, ऐसे में 25 मई के बाद से उसे वहां रहने की इजाजत नहीं थी, लेकिन महिला ने खुद को माता पार्वती का अवतार बता शिव से शादी करने की जिद पकड़ ली, उसने उस इलाके से हटने से मना कर दिया।

 

 

पुलिस महिला को वहां से वापस भेजने की जुगत में लगी रही, लेकिन पुलिस उसको वापस नहीं भेज पाई। बताया जा रहा है कि महिला ने जिस जगह धूनी रमा रखी है, वहां से होते हुए लोग कैलाश मानसरोवर के लिए जाते हैं। महिला का कहना है कि वह कैलाश पर्वत के वासी भगवान शिव से शादी करेगी। बताया जा रहा है कि महिला हरमिंदर कौर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह मूल रुप से उत्तर प्रदेश के अलीगंज इलाके की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक धारचूला से वह 15 दिन की अनुमति पर अपनी मां के साथ गुंजी लेकिन 25 मई को उसकी अनुमति समाप्त होने के बाद भी प्रतिबंधित क्षेत्र छोड़ने से इनकार कर दिया।

 

 

हालांकि उसे जबरन धारचूला लाने के लिए एक पुलिस प्रशासन ने अब बड़ी टीम भेजने का फैसला किया। एसएसपी लोकेश सिंह ने बताया कि पुलिस और मेडिकल की टीम काफी मशक्कत के बाद रविवार को महिला को धारचूला ले आई है, जहां पूछताछ की जा रही है साथ ही परिजनों को भी बुलाया गया है

 

 

हालांकि उसे जबरन धारचूला लाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अब बड़ी टीम भेजने का फैसला किया। एसएसपी लोकेश सिंह ने बताया कि पुलिस और मेडिकल की टीम काफी मशक्कत के बाद रविवार को महिला को धारचूला ले आई है, जहां पूछताछ की जा रही है साथ ही परिजनों को भी बुलाया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *