उत्तराखंड में यहाँ युवक को लोहे के सरियों से पीट पीट कर किया अधमरा,देखिये सीसीटीवी में कैद वीडियो
रूड़की के वैशाली मंडपम के सामने कुछ दबंग लोगों ने एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया,वहीं मारपीट की घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना गुरुवार देर शाम की बताई गई है वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज जतमर जाँच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बलेलपुर गांव निवासी तालिब का पंचायत चुनाव को लेकर सफरपुर गांव निवासी मुर्सलीन से विवाद चल रहा है, इसी विवाद के चलते पंचायत चुनाव के दौरान तालिब पक्ष के लोगों ने मुर्सलीन पक्ष के लोगों पर हमला कर उसे घायल कर दिया था, जिसका मुकदमा दर्ज हुआ था,
इसे लेकर मुर्सलीन पक्ष तालिब पक्ष से बदला लेने की फिराक में घूम रहा था, गुरुवार की शाम देहरादून हाईवे पर तालिब को मुर्सलीन पक्ष के लोगों ने घेर लिया और लाठी-डंडों व सरियों से जमकर हमला कर दिया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया, इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साक्षर उठाए जा रहे हैं और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।