यहाँ बाइक सवारों ने युवक की गोली मार कर दी हत्या,

0
ख़बर शेयर करें -

 

गदरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार कर घायल कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनो युवक मौके से फरार हो गए।

 

 

 

 

आनन फानन में ग्रामीण युवक को अस्पताल ले गए जहा पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहसीयत का माहोल है।

 

 

 

जानकारी के अनुसार गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहरा वजीर गांव देर शाम करीब 7:30 बजे किराना स्टोर पर 30 वर्षीय जसवीर सिंह आया हुआ था। वह किराना स्टोर के स्वामी से बातचीत कर रहा था । इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उससे बहस करने लगे।

 

 

बहस के दौरान बाइक सवार एक युवक ने तमंचे से जसवीर पर फायर झोंक दी। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। गोली चलने की इस घटना से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीण एकत्र हुए और खून से लथपथ जसवीर सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया।

 

 

 

अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने जसवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बजे में लेते हुए पोस्टमोर्ट के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *