यहाँ रिसोर्ट में चल रहा था देहव्यापार पुलिस ने मारा छापा रिसोर्ट मैनेजर सहित तीन गिफ्तार

एसपी सिटी, एसपी देहात और सीओ डालनवाला के नेतृत्व में थाना सहसपुर पुलिस, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संजीवनी रिसोर्ट में छापा मारा और मौके से देह व्यापार संचालित कर रहे तीन आरोपियों को 6 गिरफ्तार किया है.इसी के साथ 15 युवतियों को भी रेस्क्यू किया गया है.
इतना ही नहीं मौके से पुलिस को 573 ग्राम अवैध चरस भी बरामद हुई है जोकि रेव पार्टी के लिए लाई ग शई थी. एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी युवतियां चंडीगढ़ से बुलाई गई थी. एसएसपी ने बताया कि मौके से होटल के रिसेप्शनिस्ट दीपक और लड़कियों को चंडीगढ़ से यहां लाने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है .इसी के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर होटल संचालक समेत दो आरोपी मौके से फरार है जिनकी तलाश जारी है.. पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है.