यहाँ भालू ने ब्यक्ति पर किया हमला बुरी तरह घायल अस्पताल में चल रहा उपचार
ब्रेकिंग कर्णप्रयाग
गैरसैंण क्षेत्र में भालू ने एक ब्यक्ति पर हमला कर किया बुरी तरह घायल , जंगल चारापत्ती लेने जंगल गया था वह ब्यक्ति , पहले से घात लगाकर बैठे भालू ने किया जानलेवा हमला ,
ग्रामीणो की मदद से घायल ब्यक्ति को किया अस्पताल में भर्ती , डॉक्टरों ने घायल ब्यक्ति को किया हायर सेंटर रेफर , केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के लोहबा रेंज का है यह मामला ,
घटना की सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी के आदेश पर वन क्षेत्राधिकारी लोहबा रेंज प्रदीप गौड ने अस्पताल जाकर ली घायल ब्यक्ति की सुध , पांच हजार रुपये की अग्रिम धनराशि देकर की पीड़ित की मदद ।