यहाँ घर में घर मे हो गया सिलेंडर का जोरदार धमाका, दो की जान खतरे में

जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर ब्लॉक के थापली में गैस सिलेंडर में आग लगने से दो युवक झुलस गये। इस दौरान एक बड़ा धमाका भी हुआ जिससे घर के अंदर की एक दिवार ढह गई। आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा यहॉ आग पर काबू पाया गया। और घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया।
जहॉ घायलों का उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहां दो मजदूर रहते थे और रात भर से गैस सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी जैसे ही सुबह युवक द्वारा गैस जलाने के लिए लाइटर का प्रयोग किया गया वैसे ही पूरे कमरे में आग की लपटें फैल गई। और एक बड़ा धमाका हो गया जिससे मकान की एक दिवार ढह गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुॅची पुलिस व फायर की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया व घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुॅचाया गया। फिलहाल घायल खतरे से बाहर हैं।