यहाँ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा वाहन अचानक सड़क पर पलट गया 6 लोग घायल

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

चंपावत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र में तल्ला बापरू गांव से पहले नवरात्र पर स्नान के लिए रामेश्वर घाट जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन लोहाघाट एनएच पर मोकाेट नामक स्थान के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया जिसमें 6 तीर्थ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए

 

 

 

 

तथा 6 तीर्थयात्री मामूली रूप से चोटिल हुए स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत वाहन से बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दी सभी गंभीर घायलों को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया गया है घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है सभी तीर्थयात्री एक ही गांव तल्ला बापरू के हैं जो कि पहले नवरात्र पर गंगा स्नान के लिए रामेश्वर घाट जा रहे थे

 

 

 

वही लोहाघाट थाने के एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो मोकोट के पास अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई वाहन में चालक सहित 13 लोग सवार थे जिनमें से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए तथा अन्य लोग भी छुटपुट रूप से घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से 108 के जरिए लोहाघाट अस्पताल पहुंचा दिया गया है

 

 

 

 

 

 

।मामले की जांच करी जा रही है तीर्थयात्री भवानी राम ने बताया कि वाहन चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था जिस कारण यह दुर्घटना हुई गनीमत यह रही कि वाहन खाई में ना गिर कर सड़क किनारे ही पलट गया जिससे कुल मिलाकर एक भीषण हादसा होने से टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *