चाय की आड़ में परोस रहा था शराब की प्याली,पुलिस ने की गिरफ्तारी

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा पुलिस के थाना चौखुटिया ने चाय की दुकान में अवैध रुप से शराब पिलाने व बेचने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।वरिष्ठ पुलिस अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु,के निर्देशानुसार अल्मोड़ा पुलिस द्वारा होटल,ढाबों व दुकानों,में अवैध रुप से शराब पिलाने व बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

🔹जाने मामला 

शनिवार 17 जून को चौखुटिया पुलिस द्वारा होटल,ढाबा चेकिंग के दौरान अभियुक्त सोनू कुमार को अगरगांव में अपनी चाय की दुकान में लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाने एवं बेचने पर दुकान से 4 पव्वे देशी शराब, एक चौथाई भरी अंग्रेजी शराब की बोतल व शराब पिलाने में प्रयुक्त जग एवं गिलास बरामद कर अभियुक्त सोनू कुमार को गिरफ्तार करते हुए थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

🔹गिरफ्तार अभियुक्त

सोनू कुमार पुत्र रमेश राम निवासी ग्राम उडली खान, पो0 गनाई, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा 

🔹चौखुटिया पुलिस टीम

1-हे0कानि0 इन्द्र कोश्यारी

2-हे0कानि0 प्रदीप रौतेला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *