Haldwani News:अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में अल्मोड़ा के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

अंग्रेजी और देशी शराब की अवैध बिक्री करते हुए मुखानी पुलिस ने अल्मोड़ा निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार की रात एएसआई सुमित कुमार टीम के साथ गश्त पर थे। फतेहपुर स्थित वसुंधरा कॉलोनी से करीब 50 मीटर दूर एक प्लॉट में लगे टीन शेड में पुलिस को शराब बिक्री की सूचना मिली। टीम जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि वहां देशी व अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से बिक्री हो रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत राज्य के सरकारी भवनों में वर्ष 2026 तक 60 मेगावाट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट स्थापित करने का रखा गया लक्ष्य

विक्रेता को पकड़कर पूछताछ हुई तो उसने खुद को अल्मोड़ा के हीरा डुंगरी निवासी निशांत मैसी बताया। तलाशी पर वहां रखी दो पेटी में अंग्रेजी शराब के 48 और देशी शराब के 25 पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने माल को जब्त कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *