चार धाम यात्रा शुरू होने पर सीएम धामी ने दी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में शुरू हुई चार धाम यात्रा की शुरुआत होने पर यात्रा में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं साथ ही उन्होंने कहा की यमुनोत्री, गंगोत्री और बाबा केदारनाथ के कपाट खुलते ही वह बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं खुद बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचा था, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, भारी बर्फबारी और बारिश के बीच श्रद्धालुओं के इस उत्साह को देखकर साफ कहा जा सकता है, कि आने वाले दिनों में चारों धामों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में आएंगे सीएम ने कहा कि
कल भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने के बाद चारों धामों में यात्रा की शुरुआत हो जाएगी, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चारों धामों में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है यात्रा पर आने वाले हर यात्री की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा।