उत्तराखंड के नैनीताल में इस संस्था की नशे के खिलाफ अच्छी पहल
नैनीताल में शुरू हुई “नशा छोड़ो – दूध पियो” की बेमिसाल और अनोखी स्कीम..
उत्तराखंड के नैनीताल में ग्वाल सेवा संस्था ने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए एक अनोखी स्कीम निकाली है, जिसमें उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह के साथ दूध पिलाया। युवाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और गंदी आदतों से दूर रहने की बात कही।
नैनीताल के तल्लीताल डाँठ में मंगलवार शाम नैनीताल की ग्वाल सेवा संस्था ने दूध का काउंटर लगाया था। उन्होंने सैकड़ों लीटर दूध गर्म कर आम युवाओं को ‘नशा छोड़ो और दूध पीओ’ के नारे के साथ मुफ्त में पिलाया। उनका इसके पीछे उद्देश्य ये था कि नशे की चपेट में आए युवा नशा छोड़कर दूध पिएं। समाज में इस समय स्मैक, बांड, इंजेक्शन, हैश,
चरस, शराब समेत अनेकों किस्म के नशे मौजूद हैं। इसमें से युवाओं को एकदम खोखला करने वाला सूखा नशा स्मैक है जो युवाओं की एक बड़ी आबादी पर हावी है। समाज में कई संगठन और पुलिस इसके अनियंत्रित फैलाव को रोकने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन इसपर काबू कर पाना नामुमकिन सा लगने लगा है। पुलिस स्कूलों में बच्चों के साथ इसके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर इसके खिलाफ जागरूकता छेड़े हुई है। हैरानी की बात ये है कि ये घातक नशा अभी किसी सरकार को नहीं दिख रहा है।
फिलहाल नैनीताल की आम जनता ने ठंडे मौसम के बीच गर्म गर्म दूध पिया और नशा नहीं करने का प्रण लिया। दूध पीने आई छात्रा गोपिका बिष्ट ने कहा कि सभी युवाओं ने दूध पीकर अपने को तंदुरुस्त बनाना चाहिए नाकि नशा करके कमजोर करना चाहिए। इसके अलावा योजक पूरन मेहरा ने सभी से नाएशे से दूर रहने की गुजारिश की और खेलने को कहा।