देहरादून से गोवा के लिए 23 मई से शुरू होगी इंडिगो की सीधी फ्लाइट, इन शहरों के लिए देहरादून से सीधी एयर कनेक्टिविटी

ख़बर शेयर करें -

जौलीग्रांट। देहरादून एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए सबसे अधिक उड़ानें संचालित करने वाली विमानन कंपनी इंडिगो आगामी 23 मई से देहरादून-गोवा के बीच अपनी सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है।

यह उड़ान हफ्ते में तीन दिन संचालित होगी।

इंडिगो की यह फ्लाइट गोआ से यात्रियों को लेकर शाम साढे पांच बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी। आधे घंटे बाद शाम छह बजे यहां से गोआ के लिए उड़ान भरेगी। इंडिगो 186 सीटर बड़े विमान से देहरादून-गोवा के बीच फ्लाइट संचालित करेगा। इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद देहरादून देश एक और शहर से हवाई मार्ग से सीधा जुड़ जाएगा। 

यह भी पढ़ें 👉  राज्य मे आंतरिक सुरक्षा की बढ़ती चुनौतियों के संदर्भ में देवभूमि रक्षा मंच के सदस्यों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

पहले इस फ्लाइट को एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल में 25 अप्रैल से संचालित किया जाना था। जिसकी अनुमति भी डीजीसीए से मिल चुकी थी। लेकिन तब फ्लाइट शुरू नहीं कर पाई। अब इंडिगो 23 मई से इस फ्लाइट को शुरू करने जा रही है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार इंडिगो मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सप्ताह में तीन दिन यह फ्लाइट संचालित करेगी। 

यह भी पढ़ें 👉  विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता हेतु स्वच्छता अभियान चलाया गया

इन शहरों के लिए देहरादून से सीधी एयर कनेक्टिविटी 

देहरादून एयरपोर्ट से दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, बंगलुरू, लखनऊ और पुणे शहर के लिए सीधी फ्लाइट है।एयरपोर्ट पर इंडिगो की सबसे ज्यादा 14 फ्लाइट, विस्तारा और एयर इंडिया की दो-दो फ्लाइट हैं। गो फर्स्ट की अभी कोई फ्लाइट यहां से संचालित नहीं हो रही। दरअसल दिवालिया होने के कारण गो फर्स्ट ने बीती एक मई से अपनी फ्लाइटों का संचालन बंद कर रखा है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments