फर्ज निभाने की भावना : फर्ज निभाओ तो बडी समस्या का भी समाधान हो जाता है
महातिम यादव प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा
उत्तराखंड: उत्तराखंड में हर वर्ष गर्मियों के मौसम में आग की घटनाएं होती रहती जिससे लाखों की वन संपदा का नुकसान होता है हालांकि वन विभाग इसकर लिये पूरी तैयारी करता है पर जब अधिकारी इस पर गम्भीर हो तो आग को नियंत्रण किया जा सकता है
ऐसा कर दिखाया अल्मोड़ा के प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव उन्होंने अपनी टीम के साथ खुद मोर्चा संभालकर रानीखेत जागदेव ओल्ड रिजर्व आरक्षित वन क्षेत्र में लगी आग पर नियंत्रण कर अपने फर्ज का उदाहरण दिया
कप्तान जब खुद टीम के साथ फील्ड में काम करता है तो टीम का मनोबल सदैव बढ़ता है और सफलता की संभावना बढ़ती है।
जागदेव ओल्ड रिजर्व आरक्षित वन क्षेत्र तीन दिन से जल रहा था और वन विभाग की जी तोड मेहनत,24 लोगों की टीम भी आग बुझाने में सफल नहीं हो रही थी तब प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा वन प्रभाग महातिम यादव द्वारा खुद मोर्चा संभाला गया,
रानीखेत कैंटोनमेंट से मदद मांगी गई,डी एफ ओ साहब खुद मैदान में उतरे और आग पर नियंत्रण पाने में सफलता पाई।