फेमस कॉमेडियन यश राठी ने भगवान श्रीराम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज गिरफ्तारी की तैयारी

देहरादून:भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ देहरादून में एफआईआर दर्ज की गई है।भैरव वाहिनी के अध्यक्ष की तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडयो
बता दें कि कॉमेडियन यश राठी बीते 8 अप्रैल को नंदा की चौकी स्थित शीला फार्म में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसको लेकर कई हिन्दू और सामाजिक संगठन ने आपत्ति जताई है। वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए भैरवी वाणी ने भी यश राठी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।
इस टिप्पणी से हिंदू धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची
मामले में भैरव वाणी के अध्यक्ष सागर जायसवाल ने देहरादून स्थित प्रेमनगर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि 8 अप्रैल को नंदा की चौकी स्थित शीला फार्म में ‘यूथ फॉर यू’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कॉमेडियन यश राठी ने भगवान श्रीराम को लेकर अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया था।जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया था।कॉमेडियन यश राठी के इस वक्तव्य के चलते हिंदू धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि सागर जायसवाल की तहरीर के आधार पर यश राठी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही आरोपी यश राठी को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।