हेली सेवा का फर्जी टिकट भेजकर तीर्थयात्रियों से ठगे 40 हजार रुपये, टिकट बुकिंग से पहले बरतें ये सावधानी

केदारनाथ जाने वाले मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों से हेली सेवा के नाम पर ठगी हो गई। ठगों ने पवनहंस हेली सेवा के आठ फर्जी टिकट भेजकर उनसे 40 हजार रुपये ठग लिए। पिछले साल के टिकट एडिट कर यात्रियों को शिकार बनाया गया।
वे जब केदारनाथ के लिए निकले तो टिकट बुक करने वालों ने फोन उठाना बंद कर दिया। बाद में पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई।
जानकारी के अनुसार, चंदूलाल नांदिया मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह दो मई को अपने और दोस्त के परिवार के साथ केदारनाथ के दर्शन के लिए निकले थे। इस बीच उन्होंने हेली सर्विस बुक करने के लिए गूगल पर सर्च किया। वहां पवनहंस हेली सर्विस का टिकट बुक करने के लिए मोबाइल नंबर मिला। इस नंबर पर फोन किया तो उन्हें सिरसी हेलीपैड से केदारनाथ जाने के लिए टिकट देने की बात कही गई। उन्होंने आठ टिकट बुक कराए। हर टिकट का चार हजार 224 रुपये चार्ज किया गया। इसके अलावा उनसे टैक्स भी लिया गया। करीब 40 हजार रुपये यात्रियों के जत्थे से लिए गए। पैसा उन्होंने यूपीआई के माध्यम से अपने खाते में जमा कराया। टिकट चार मई के थे। सभी यात्री रास्ते में थे। उत्तराखंड पहुंचे तो उन्होंने टिकट बुक करने वाले नंबर पर फोन किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ।
लिहाजा वे हरिद्वार में ही इंतजार करने लगे। लेकिन, बार-बार फोन करने पर भी संपर्क नहीं हुआ। ऐसे में वे पांच मई को केदारनाथ पहुंचे। यहां पता चला कि इस तरह की कोई सर्विस नहीं है। उन्हें ठगा गया है। चंदूलाल नांदिया ने बताया कि फिलहाल उन्होंने इसकी शिकायत मध्य प्रदेश में ही की है।
टिकट बुकिंग से पहले बरतें ये सावधानी
-केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग करें।
-आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर किसी भी मोबाइल नंबर का जिक्र नहीं है।
-यदि स्लॉट फुल हैं तो दूसरी जगहों से बुकिंग का प्रयास न करें।
-फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर दिए गए नंबरों पर विश्वास न करें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें