विदेश मंत्री जयशंकर ने सूडान से लौटे 360 भारतीयों का किया ‘वेलकम बैक’
सूडान में 15 अप्रैल को शुरू हुई लड़ाई के चलते अब तक वहां 400 से भी ज़्यादा मर चुके हैं.आपको बता दे की सूडान में दबदबे के लिए केंद्र में दो जनरल सूडानी आर्म्ड फ़ोर्सेस (एफ़एएस) के प्रमुख अब्देल फ़तह अल बुरहान और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्स फ़ोर्सेस (आरएसएफ़) के लीडर मोहम्मद हमदान दगालो बिच चल रही है।
जिसको देखते हुए सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी अभियान चलाया गया जिसके चलते वहां से 360 भारतीय नागरिक को सही सलामत नई दिल्ली की पहली फ्लाइट के जरिये घर पहुंचाया गया।
जिसकी जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए दी साथ ही लौटे लोगों की तस्वीर साझा करके उनकी वापसी पर स्वागत भी किया।