सोमेश्वर पुलिस का बाहरी ब्यापारियो दिये निर्देश बिना सत्यापन के होगी कारवाही
दिनांक 26/09/2022 को थाना सोमेश्वर में बाहरी ब्यापारियो ,कभाड़ियों, मोटर्स मैकेनिको,बालवरो. की गोष्टि ली गयी
मिटिग में उपस्थित ब्यापारियो को स्वयं व परिवार के सदस्यों के सत्यापन के साथ नया व्यक्ति काम पर रखने से पहले उसका सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए. एवं अपना आचरण सही रखने हेतु निर्देशित किया गया
हिदायत की गई कि यदि कोई व्यापारी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.. बाजार मै ढाबो मै शराब पिने पर 8 चालान 81 पुलिस एक्ट के किये गए.. व सत्यापन कर्यवाही की गयी
रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर