एक्सक्लूसिव वीडियो :- 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब की है हेमकुंड साहिब में 2 इंच बर्फ

0
ख़बर शेयर करें -

एक्सक्लूसिव तसवीर 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब की है बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब में 2 इंच ताक बर्फ जम चुकी है बर्फ के चलते हेमकुंड साहिब का नजारा बेहद खुबसूरत लग रहा है,

 

 

 

 

 

 

 

यहां आएं यात्री और पर्यटक इस खूबसूरत नजारा को देख अभिभूत हो रहे है दिन में हेमकुंड साहिब का मौसम बेहद सुहावना है सुबह शाम पारा शून्य से नीचे लुढ़क रहा है4 पहाड़ियां पर बर्फ की सफेद चादर बिछ । चुकी है, सुबह से ही सिक्ख यात्रियों का आने का सिलसिला जारी है

 

 

 

 

 

 

सिक्ख यात्री पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर इस समाय हेमकुंड का नजारा बेहद खुबसूरत ओर शांति मिल रहीं है,और कड़ाके को ठंड के साथ दिन ढलने लग गया है इस साल 10अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हो रहे है ,

 

 

 

 

 

 

और अबतक 2 लाख 18 हजार सिक्ख यात्री हेमकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर दरबार साहिब में मत्था टेक चुके है , हेमकुंड साहिब सिक्खों का सबसे पवित्र और आबसे ऊंचा तीर्थ स्थल है

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *