Earthquake News:उत्तराखंड में इस महीने में आए सबसे ज्यादा भूकंप,NCS की रिपोर्ट आयी सामने

ख़बर शेयर करें -

भारत में जनवरी से सिंतबर तक बीते 9 महीनों में 48 बार भूकंप के झटके महसूस हैं। क्‍या ये किसी बड़े खतरे की चेतावनी है?वहीं सितंबर का महीना उत्तराखंड के लिए बेहद संवेदनशील रहा है। इस महीने में राज्य में सबसे अधिक भूकंप आए थे। अक्तूबर के महीने में भी कई बार धरती हिल चुकी है। यह जानकारी नेशनल सेंटर फाॅर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट में सामने आयी है।

🔹48 भूकंप पूरे देश में 

नेशनल सेंटर फाॅर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट आन रियल टाइम अर्थक्वेक लोकेशन के अनुसार, देश की बात की जाए तो एक सितंबर से 30 सितंबर तक 48 भूकंप देश में आए थे। इनमें सर्वाधिक भूकंप उत्तराखंड में आठ रिपोर्ट हुए हैं। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश में पांच और तीसरे नंबर पर हरियाणा रहा है, जहां चार बार भूंकप आया। इनमें 18 भूकंप उत्तर और 16 उत्तर-पूर्व में क्षेत्र में आए हैं। अक्तूबर के महीने में भी कई भूकंप आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Mumbai Airport Threat:मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, इमेल करके बिटकॉइन में मांगे एक मिलियन डॉलर

🔹पिछले महीने चार भूकंप आए

सितंबर की तुलना में अक्तूबर में स्थिति ठीक रही है। अक्तूबर में चार भूकंप आए। इनमें 18 अक्तूबर को पिथौरागढ़ में भूकंप आया था, इसकी तीव्रता 3.8 थी। 20 अक्तूबर को बागेश्वर में 2.3 तीव्रता के भूकंप से धरती में हलचल हुई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :पिकअप की चपेट में आकर नौ साल के बच्चे की मौत

🔹नेपाल में कम और अधिक तीव्रता के 25 भूकंप 

दस दिन बाद 30 अक्तूबर को चमोली में 1.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसके एक दिन बाद 31 अक्तूबर को बागेश्वर में 1.6 भूकंप रिपोर्ट हुआ। इसी महीने एक नवंबर को चमोली में 2.1 तीव्रता का भूकंप आ चुका है। अक्तूबर और पांच नवंबर तक की बात करें तो नेपाल में कम और अधिक तीव्रता के 25 भूकंप आ चुके हैं। 25 भूकंप के केंद्र नेपाल में थे, इसमें से 12 केंद्र से पिथौरागढ़ जिले के की दूरी 26 से 208 किमी तक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *