अल्मोड़ा तोली में पेयजल संकट ग्रामीणों में आक्रोश

सप्ताह में तीन दिन आ रहा टेंकरो से पानी पनुवानौला: विकासखंड धौलादेवी के ग्राम सभा तोली में विगत 4 महीने से पेयजल संकट बना हुआ है, ग्रामीणों का कहना है विगत 4 महीने से पेयजल संकट बना हुआ है
जल संस्थान द्वारा सप्ताह में 3 बार टैंकर से पानी भेजा जा रहा है उसी पानी से ग्रामीण अपना काम चला रहे हैं ग्राम सभा के लिए बनी कुंजा खाली पेयजल योजना का चेंबर कुंजा खाली रोड बनने से गिरे मलबे से पूरी तरह दब गया है, ग्रामीणों के विभाग या संबंधित ठेकेदार से बार बार कहने पर भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है ,वही जल जीवन मिशन द्वारा बनी योजना भी शोपीस बनी हुई है
लाइन तो बिछा फि गयी है पर उन नलो में आज तक पानी नही आ पाया है,तोली के ग्राम प्रधान गोपाल पांडे ने बताया अगर समस्या का शीघ्र निदान नहीं किया गया तो वह ग्रामीणों को साथ लेकर डीएम कार्यालय में धरने में बैठने पर बैठने को मजबूर होंगे,