जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने विकासखंड चंपावत के सीमांत क्षेत्र ग्राम तामली में जन समस्या शिविर लगाकर अधिकारियों को दिये निर्देश

0
ख़बर शेयर करें -

 

चंपावत शुक्रवार को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने विकासखंड चंपावत के सीमांत क्षेत्र ग्राम तामली के रामलीला मैदान में जन समस्या शिविर का आयोजन कर क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान सीमांत के ग्राम तामली, बचकोट, पौलब सहित अन्य गांवों से आए जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा क्षेत्र की समस्या से डीएम को अवगत कराया। क्षेत्र की मुख्य समस्या पेयजल की रही। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया कि प्रत्येक गांव एवं तोक में पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

पूर्व में लगाए गए स्टैंड पोस्टों में से अधिकांश में पानी नहीं आ रहा है। उक्त समस्या के संबंध में जल संस्थान एवं पेयजल निगम से आए अधिकारियों द्वारा अवगत कराया कि तामली क्षेत्र हेतु 1.44 करोड़ रुपए की जल जीवन मिशन योजना प्रस्तावित की गई है। जिसके निर्माण हेतु कार्यवाही गतिमान है। योजना अंतर्गत 25 किलो लीटर का नया टैंक बनाने के साथी अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

दिसंबर माह तक पेयजल की समस्या का समाधान करते हुए सभी को पेयजल आपूर्ति कर दी जाएगी। अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने अवगत कराया कि क्षेत्र मंच, मिनोडी, रियासीबमन गांव, रमेला के चोड़ी तोक आदि क्षेत्रों में भी जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल लाइन का निर्माण कार्य कराए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर कार्यवाही की जा रही है। तामली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की समस्या के संबंध में अवगत कराया कि पेयजल संयोजन कर दिया गया है,

 

 

 

 

भवन में आंतरिक पेयजल संयोजन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में ग्रामीणों द्वारा चिकित्सालय में एक अतिरिक्त चिकित्सक तैनात किए जाने व विभिन्न जांचों की सुविधा भी उपलब्ध कराए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल स्वास्थ्य जांच केंद्र में चंदन डायग्नोस्टिक लैब के माध्यम से सप्ताह में एक बार कैंप लगाकर जांच कराने के निर्देश दिए। क्षेत्र में संचार सुविधा के संबंध में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा जिले के सीमांत क्षेत्र में नेट कनेक्टिविटी को ठीक करने हेतु 46 4जी मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं

 

 

 

 

 

 

 

इस हेतु भूमि के सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से टावर स्थापित किए जाने हेतु निशुल्क भूमि दान देने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न तोको ग्यूचा, भट्ट कांडा, बॉयल के खर्क सहित अन्य क्षेत्रों में विद्युतीकरण किए जाने की मांग रखी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जिस हेतु धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने पुल्ला विद्युत फीडर से क्षेत्र को पूर्व में निर्मित विद्युत फिडर से भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति करने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। क्षेत्र के ग्राम आमनी में लो वोल्टेज की समस्या पर जिलाधिकारी ने 1 हफ्ते में समाधान करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में सड़क निर्माण के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि तामली से रुपालीगाड़ तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

 

 

 

 

 

इसके अतिरिक्त बिरमोला से रायल एवं मंच से पुखोड़ा, तामली से गढ़मुक्तेश्वर व चतुरकोट से कफल्टा तक सड़क निर्माण के प्रस्ताव जनपद स्तर से तैयार कर भारत सरकार को भेजे गए हैं। ग्रामीणों द्वारा चंपावत से तामली तक सड़क मार्ग में झाड़ियां कटाने एवं मरम्मत किए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को 1 माह के भीतर झाड़ियों के कटान एवं नालियों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग से आए अधिकारियों द्वारा चंपावत-मंच सड़क के चौड़ीकरण हेतु 21 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा है। ग्रामीणों द्वारा बिरमोला से उरी आगरी तारकुली तक तथा बर्मोला से रॉयल तक नई सड़क बनाने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा तामली रामलीला मंच के सौंदर्यीकरण की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही इसका प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

 

 

 

 

 

शिविर में आधार कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाए गए। युवाओं के खेल मैदान बनाने की बात पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को भूमि चयन हेतु निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तामली हेलीपैड तक पक्की सड़क बनाए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। लोगों की जीआईसी तामली में विज्ञान शिक्षकों की तैनाती की मांग पर मुख्य शिक्षा अधिकारी को तत्काल शिक्षक तैनात करने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग को क्षेत्र में कृत्रिम गर्भाधान के साथ ही पशुओं के टीकाकरण आदि के संबंध में नियमित कार्मिक तैनात करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। बचकोट गांव की कुंती देवी द्वारा विद्युत संयोजन, स्ट्रीट लाइट, पानी एवं शौचालय की व्यक्तिगत समस्या पर जिलाधिकारी ने 15 दिन के भीतर स्ट्रीट लाइट लगाने, जल संयोजन के साथ ही शौचालय के निर्माण हेतु निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि गांव में भूमि के अविवादित नामांतरण, दाखिल खारिज आदि प्रकरणों के निस्तारण हेतु समय-समय पर कैंप लगाएं। इसके साथ ही उद्यान विभाग को बीज वितरण करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

 

 

 

 

 

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तामली, हेलीपैड, जीआईसी का स्थलीय निरीक्षण भी किया
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, डीडीओ एसके पंत, जिला पंचायत सदस्य दलीप सिंह महर, प्रधान बचकोट पुष्कर सिंह, पूर्व प्रधान पोलप प्रहलाद सिंह, प्रधान तामली भावना जोशी, प्रधान पोलप सरिता देवी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *