बागेश्वर जिला सत्र न्यायालय के जिला न्यायाधीश और सिविल जजों को दी विदाई

बागेश्वर जिला सत्र न्यायालय के जिला न्यायाधीश शहंशाह मोहमद दिलवर दानिश के स्थानांतरण देहरादून
इसके साथ ही जिला न्यायालय के सिविल जज जूनियर डिविजन रिजवान अंसारी,अकमल अंसारी का ऊधम सिंह नगर व विवेक शर्मा सिविल जज जूनियर डिवीजन गरुड़ कोर्ट का तबादला देहरादून होने पर
गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन व गरूड़ बार सभी अधिवक्ताओं ने पिंडारी रोड स्थित स्थानीय एक होटल में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वहीं इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिला न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीशों को सम्मानित करते हुए समृति चिन्ह भेंट किए गए।
विदाई समारोह में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद भट्ट ने कहा कि जिला जज हमेशा एक संरक्षक के रूप में रहे। उनके सानिध्य में कई महत्वपूर्ण मामलों का निस्तारण हुआ। इस अवसर पर उपस्थित जिला न्ययालय के अन्य न्यायाधीश वरिष्ठ एडवोकेट गोबिंद सिंह भंडारी, पूर्व विधायक ललित फर्सवाण,उपाध्यक्ष राजेश रौतेला, सचिव चंदन ऐठानी, पंकज धपोला दर्शन कठायत,गरुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश जोशी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया