शिक्षकों के साथ हो रहे दोहरे मापदंड के लिए विभागीय अधिकारियों को लेना होगा

0
ख़बर शेयर करें -

 

उत्तराखंड राजकीय एल टी समायोजित पदोन्नन शिक्षक संघर्ष मंच के बैनर तले 2009–2022 तक समायोजित पदोन्नन विभागीय परीक्षा भर्ती शिक्षकों की ओनलाइन वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसमें शिक्षकों के साथ हो रहे दोहरे मापदंड के लिए विभागीय अधिकारियों को दोषी ठहराया गया

 

 

 

 

 

 

वक्ताओं ने कहा 2006 की नियमावली पर 2009 से कार्यरत शिक्षकों को समायोजित और 2014 में नियमावली संशोधन करके पदोन्नत शब्द लिखने से 10 वर्ष की अनवरत सेवा करने के पश्चात चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत नहीं करने पर शिक्षकों मै असन्तोष पनप रहा है।

 

 

 

 

इधर प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर फुलोरिया ने बताया कि 25 जून से 30 जून 2022 तक मंच का निदेशालय पर धरना प्रदर्शन किया गया था तत्पश्चात महानिरीक्षक श्री वंशीधर तिवारी जी और निदेशक श्री आर के कुंवर जी ने अपर निदेशक माध्यमिक गढवाल मण्डल और कुमाऊं मंडल को पत्र जारी कर वास्तविक संख्या उपलब्ध कराने को कहा गया साथ ही कहा है

 

 

 

 

 

शिक्षा सचिव श्री रमननाथन द्वारा डीजी की अध्यक्षता में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेश जिसमें स्पस्ट बताया गया है कि बेसिक से एल टी समायोजित पदोन्नन शिक्षकों को पदोन्नत ना मानते हुए, एल टी में प्रवेश की तिथि से चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया जायेगा

 

 

 

 

 

 

परन्तु विभागीय अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत नही करने से मंच से जुड़े लगभग 7000 शिक्षकों ने जनवरी 23 में अन्तिम निर्णय लेते हुए डीजी एवं सचिव से मिलकर आर पार करने का फैसला किया है,दोहरी भूमिका निभाने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी व जवाबदेही तय होनी चाहिए क्योंकि कुछ शिक्षकों को चयन प्रोन्नत वेतनमान दिया गया है जबकि अधिकांश शिक्षक आज भी चयन प्रोन्नत वेतनमान से वंचित रह गए हैं,जबकि समान शैक्षिक योग्यता और प्रशिक्षण योग्यता धारी सब है,

 

 

 

 

 

 

 

 

इसलिए बेसिक में की गई सेवाएं जोड़ते हुए समायोजित पदोन्नन विभागीय परीक्षा भर्ती शिक्षकों को समान वेतनमान पर कार्यरत योग्यताधारियों को चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया जाय अन्यथा जबरदस्त तरीके से आन्दोलन किया जायगा जिसकी जिम्मेदारी व जवाबदेही शिक्षा विभाग और शासन प्रशासन की होगी

 

 

 

 

 

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर फुलोरिया संचालन प्रदेश महासचिव शैलेंद्र सिंह राणा ने किया बैठक में हरीश चंद्र गैरोला,शिवलोचन भंडारी, उर्मिला नेगी, उर्मिला बिष्ट, विमला राणा,शिवराज सिंह धौनी,नवीन जोशी कविन्द्र बिष्ट ,लक्ष्मण सिंह सजवाण, सुजान सिंह बुटोला ,संजय गुररानी, रमेश जोशी,मनोज वाला, रामप्यारी विष्ट,महेश सिंह,बिष्ट ललित तड़ियाल ,जगदीश जोशी, नवीन व्रिजवासी, सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे दिगम्बर फुलोरिया अध्यक्ष/शैलेन्द्र सिंह राणा महासचिव राजकीय एल टी समायोजित पदोन्नन शिक्षक सघर्ष मंच उत्तराखंड

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *