साथी संगठन की नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में स्वास्थ्य विभाग करेगा सहयोग

हल्द्वानी – स्वास्थ्य विभाग एंव राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के आला अधिकारियों ने साथी संगठन द्वारा हल्द्वानी में नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम की सराहना करते हुए इस मुहिम की सफलता के लिए सबको मिलजुलकर कार्य करने की जरुरत पर बल दिया है ।
गौरतलब है कि साथी संगठन द्वारा 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर हल्द्वानी में नशे के खिलाफ चेतना रैली निकाली थी ।
साथी संगठन के संयोजक मण्डल के सदस्य एवं मिडिया प्रभारी रमेश चंद्र पाण्डे ने आज अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पन्त एवं राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर डा. सुनिता भट्ट से दूरभाष पर हुई वार्ता का हवाला देते हुए बताया कि उक्त अधिकारियों के स्तर नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में हरसम्भव सहयोग और संरक्षण दिये जाने के आश्वासन से साथी संगठन के संयोजक मण्डल के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन हुआ है ।
उन्होंने कहा कि साथी संगठन द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम को मुकाम तक पहुंचाने के लिए भविष्य में जो भी कार्यक्रम किया जायेगा उसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सबके साथ समन्वय बनाया जायेगा ।
इधर साथी संगठन के मुख्य संयोजक ए.एस.ठठोला, संरक्षक लीलाधर पाण्डे, संयोजक आर.पी.सिंह, विजय तिवारी, लक्ष्मण सिंह गौनियां एवं राजेन्द्र बोरा ने रैली को सफल बनाने में सहयोग के लिए प्रबुद्ध एंव जागरुक नागरिकों सहित मिडिया का भी विशेष आभार व्यक्त किया है ।