देहरादून : एसटीएफ को बड़ी कामयाबी 21 लाख की स्मैक के साथ एक गिफ्तार
देहरादून की एसटीएफ टीम को अवैध ड्रग तस्करी करने वालों पर काफी अपना रही है, थाना पटेल नगर क्षेत्र में STF की ANTF टीम और पटेल नगर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान 21 लाख रुपए कीमत की अवैध स्मैक और डेढ़ लाख रुपए नकदी के साथ एक ड्रग तस्कर नौशाद को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।
बता दें नौशाद मार्च 2020 में थाना पटेल नगर में दर्ज एनडीपीएस के एक अभियोग में 6 महीने जेल रहकर जमानत पर रिहा हुआ है , नौशाद पटेल नगर क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलिंग के ऑफिस की आड़ में नशे के कारोबार को संचालित किया करता था