देहरादून पुलिस ने कोरियर से लाई जा रही नशीली दवाओं को किया बरामद, दो तस्कर को भी दबोचा

0
ख़बर शेयर करें -

देहरादून।उत्तराखंड की एंटी नारकोटिक्स फोर्स ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई हैं।

पुलिस ने जनता से नशा न करने की करी अपील

कोतवाली गंगनहर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपित अजीम निवासी बहादराबाद उमर और आरोपित समीर निवासी उपरोक्त के कब्जे से 18000 नशीली दवाइयां बरामद कीं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, उत्तराखंड ने मंगलवार को पुन: अपने कार्यालय का नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि वह नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें।

यह गिरफ्तार टीम रही शामिल

आरोपितों को पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं, उपनिरीक्षक विकास रावत, हेड कांस्टेबल जय सिंह, सुधीर केसला तथा कांस्टेबल दीपक नेगी के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *