द्वाराहाट नगर पंचायत अध्यक्ष ने दी अनशन की चेतावनी, इस मामले को लेकर डीएम व उच्चाधिकारियों को भेजा पत्र
अल्मोड़ा के द्वाराहाट के नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह ने अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की है।
🔹पत्र में कहीं यह बात
जिस पर उन्होंने 12 जून तक नियुक्ति नहीं होने पर नगर पंचायत कार्यालय में अनशन और तालाबंदी की चेतावनी दी है। साथ ही मामले को लेकर अल्मोड़ा डीएम और उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि नगर पंचायत में लंबे समय से अधिशासी अधिकारी की स्थाई नियुक्ति नहीं हो सकी है। इस वजह से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। सरकार की तरफ से संचालित स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास, पीएम स्वनिधि आदि योजनाओं के क्रियान्वयन में भी दिक्कत हो रहीं है। उन्होंने कहा कि शासन ने भिकियासैंण के ईओ को वेतन आहरित करने के लिए चार्ज सौंपा है। जबकि नगर पंचायत में तैनात अधिशासी अधिकारी संजीव मलहोत्रा को शासन की ओर से निलंबित कर डीएम कार्यालय अल्मोड़ा अटैच किया गया है। निलंबन के बाद ईओ द्वारा हाईकोर्ट में वाद-दायर किया गया है। जो कि हाईकोर्ट में विचारधीन है।