साइबर क्राइम :यहां हॉस्पिटल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के झांसे में आकर महिला ने गंवाए 72 हजार रुपये

देहरादून। हॉस्पिटल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के झांसे में एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि अनीता चौहान निवासी सालावाला ने तहरीर दी।
जाने पूरा मामला
बताया कि 16 अप्रैल को वह बलवीर रोड स्थित परम अस्पताल में अपनी सास के इलाज के लिए गूगल से नंबर लेकर फोन लगा रही थी। उन्हें जो नंबर मिला वह नहीं लगा। इस बीच एक व्यक्ति की कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताया। कहा कि मरीज के रजिस्ट्रेशन के लिए वह लिंक भेज रहा है। उस पर 10 रुपये का भुगतान भी ऑनलाइन करना होगा।
पुलिस ने जाँच पड़ताल की शुरू
महिला ने उसके दिए लिंक पर दस रुपये के भुगतान के लिए जानकारी भरी। इसके बाद दस रुपये के पेमेंट की सोचकर फोन पर आया ओटीपी भी डाला। इसके बाद उनके खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में रकम कटी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।