साइबर ठग ने पेटीएम कर्मचारी बनकर करी धोखाधड़ी, उद्योगपति के खाते से उड़ाए 1.87 लाख रुपए
आजकल साइबर ठगी के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। यहां काशीपुर में खुद को पेटीएम कर्मचारी बताकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से 1.87 लाख रुपये निकाल दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
🔹आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
रामनगर रोड निवासी उद्योगपति अपूर्व जिन्दल पुत्र योगेन्द्र कुमार जिन्दल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 17 जून को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने आपको पेटीएम कर्मचारी बताकर उसके अकाउंट से अलग-अलग बार में ट्रांजेक्शन कर 1,87,831 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
🔹आरोपी की तलाश जारी
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।