Cricket in Olympics:क्रिकेट की 128 साल बाद ओलिंपिक में होने जा रही है वापसी,आईओसी ने दी मंजूरी

ख़बर शेयर करें -

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने यह स्पष्ट कर दिया है। ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के अलावा एक और खेल जोड़ा जा रहा है, वह है स्क्वैश। ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी पूरे 128 साल बाद हो रही है।

🔹अध्यक्षता आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने की

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति यानि आईओसी ने दोनों खेलों को शामिल करने के लिए मंजूरी दे दी है। क्रिकेट और स्क्वैश को अमेरिका में होने वाले ओलंपिक खेलों में जोड़ने के लिए एलए आयोजन समिति ने ही सिफारिश की थी। इसके बाद एपेक्स ओलंपिक बॉडी ने मुंबई में हुई कार्यकारिणी बैठक के दौरान इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। इस बैठक की अध्यक्षता आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने की।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:दुखद बीते 13 सितंबर से लापता धारानौला निवासी शिक्षक का गधेरे में मिला शव

🔹2028 में टी-20 क्रिकेट को शामिल किया जाएगा

एलए आयोज समिति ने कुल पांच नए खेलों को जोड़ने की सिफारिश की थी। जिसमें क्रिकेट के अलावा स्क्वैश, बेसबॉल, लैक्रॉस और फ्लैग फुटबॉल शामिल थे। ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि “सभी पांच खेल एलए 2028 के सामान्य लोकाचार के अनुरूप थे। इन प्रस्तावों को आईओसी कार्यकारी बोर्ड द्वारा एक पैकेज के रूप में स्वीकार कर लिया गया है। यह ध्यान में रखते हुए कि ये प्रस्ताव और खेल ओलंपिक 2028 में अमेरिकी खेल संस्कृति अनुरूप हैं। यह संयुक्त राज्य अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय खेलों को लाने के साथ-साथ प्रतिष्ठित अमेरिकी खेलों को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेंगे।ओलंपिक 2028 में टी-20 क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मतदान सत्र 14 से 16 अक्टूबर को मुंबई में होगा।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 17 सितंबर 2024

🔹एक बार ही खेला गया क्रिकेट ओलम्पिक 

समर ओलंपिक 1900 में अभी तक सिर्फ एक बार ही क्रिकेट खेला गया है। 128 साल पहले हुए इस खेल में ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच एकमात्र मुकाबला हुआ था। स्वर्ण पदक के लिए हुए इस मैच में एक टीम से 12 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। इस मैच में ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को 185 रनों से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया था।