देश में कोरोना (Corona) के मामलों में एक बार फिर से उछाल
देश में कोरोना (Corona) के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है. खासकर दिल्ली और महाराष्ट्र में तो पहले से काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. अब मौजूदा आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी कोरोना का एक मामला सामने आया है. जिससे पूरी लीग के पिछले साल की तरह ही एक बार फिर से खतरा मंडरा रहा है.
दिल्ली के फिजियो कोरोना संक्रमित
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट (Patrick Farhart) कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियो फरहार्ट (Patrick Farhart) के बारे में बयान में कहा गया, ‘दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.
दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम इस समय उनका ध्यान रख रही है.’
कोरोना मामलों में बढ़ोतरी से दो महीने तक चलने वाले आईपीएल में कोविड का खतरा बढ़ गया है.