नगर में जगह-जगह स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चला सफाई अभियान,शपथ के लिए उठे हजारों हाथ

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिले के विभिन्न हिस्सों में जिला न्यायालय, प्रशासन और नगर पालिका ने रविवार को संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के शुभारंभ पर जिला जल कौशल किशोर शुक्ला ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। 

उन्होंने कहा कि आज के दौर में पर्यावरण असंतुलन गंभीर समस्या बन रहा है। इसके संतुलन के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है जिसमें सभी को अपनी भागीदारी निभानी होगी। अल्मोड़ा में अभियान का शुभारंभ सिमकनी मैदान से हुआ। इंदिरा कॉलोनी, एचएनबी स्टेडियम के संपर्क मार्गों को साफ कर नगर के विभिन्न हिस्सों से 650 किलो कूड़ा एकत्र किया गया। इसका निस्तारण पालिका ने किया। अभियान में शामिल डीएम विनीत तोमर ने कहा कि सफाई के लिए सभी को सहयोग देना चाहिए। इस मौके पर एसएसपी रामचंद्र राजगुरु, एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी गोविंद सिंह मेहरा, ईओ भरत त्रिपाठी आदि रहे। 

🔹रानीखेत में दीप जलाकर किया सफाई अभियान का शुभारंभ 

रानीखेत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सफाई अभियान का शुभारंभ न्यायिक मजिस्ट्रेट जसमीत कौर ने दीप जलाकर किया। वहां कक्षा छह से 10 तक के विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता भी हुई। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद के कर्मियों, एसएसबी जवानों सहित अन्य लोगों ने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। 

🔹द्वाराहाट में सफाई अभियान चलाकर कूड़े को एकत्र किया 

क्षेत्र में सिविल जज राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने विकासखंड परिसर, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, डढोली, धर्मगांव, रानीखेत रोड पर सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक और अन्य कूड़े को एकत्र किया। अभियान में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी जगदीश प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हेम रावत, बीडीओ संतोष जेठी आदि रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *