मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जनरल बिपिन रावत के नाम से जायेगा लैंसडोन,केंद्र को भेजा प्रस्ताव

कोटद्वार।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चौबट्टाखाल में कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। राजकीय डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनरल बिपिन रावत गढ़वाल ही नहीं अपितु देश का गौरव थे।
योजनाओं और शिलान्यास का किया गया लोकार्पण
उनके नाम पर लैंसडौन का नाम रखने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। कहा कि प्रदेश में जल्द ही समान नागरिक संहिता कानून लागू होने जा रहा है। इस मौके पर सीएम ने 9159.04 लाख रुपये की 11 योजनाओं का शिलान्यास एवं 3752.70 लाख रुपये से निर्मित 11 कार्यों का लोकार्पण किया।
वहीं, क्षेत्र में पहली बार पहुंचने पर सीएम का जोरदार स्वागत किया गया। सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में उत्तराखंड में न भूतो न भविष्यति की तर्ज पर विकास हो रहा है।