मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दिन अल्मोड़ा इस कार्यक्रम में करँगे शिरकत

उत्तराखंड के पांचवे धाम के रूप में प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे।
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अल्मोड़ा में मुख्य रूप से जागेश्वर व कटारमल सूर्य मंदिर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम होंगे। सीडीओ अंशुल सिंह ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि योग दिवस के माध्यम से मानसखंड के तहत जागेश्वर व कटारमल में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके, इसके लिए इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने की तैयारी की जा रही है।