प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सहकारी विभाग की 108 एम. पैक्स संस्थाओ क़ो कम्प्यूटरीकरण का शुभारम्भ किया
Video Player
00:00
00:00
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सहकारी विभाग की 108 एम. पैक्स संस्थाओ क़ो कम्प्यूटरीकरण का शुभारम्भ किया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के अन्तर्गत साइलेज उत्पादन एवं विपणन सहकारी संघ लि० के संयुक्त उद्यम टोटल मिक्स राशन (TMR) छरबा इकाई का शिलान्यास किया इस अवसर पर सीएम धामी ने साफ कहा की हमारी कोशिश होगी
की किसानो क़ो ज्यादा से ज्यादा राहत दी जा सके वही सीएम के अनुसार किसानो क़ो ज्यादा से ज्यादा ऋण दिया जा सके इसको लेकर हमारी सरकार कोशिश कर रही है वही वही सहकारिता मंत्री धन सिंह के अनुसार पैकस के कंप्यूटरीकृत किए
जाने के फैसले से आम किसानो क़ो बहुत राहत मिलने जा रही है आगे भी हमारी कोशिश किसानो क़ो ऋण देने के लिए कोशिश करते रहेंगे वही घसियारी योजना को भी हमारी कोशिश है पुरे पहाड़ के जिलों में लागू कर रहें है