उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध देवीधुरा बगवाल मेले में 12 अगस्त को आएंगे मुख्यमंत्री जिलाप्रशासन जुटा तैयारियों में
चंपावत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 12 अगस्त को उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध देवीधुरा बगवाल मेले के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर बुधवार को अपर जिला अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा
द्वारा देवीधुरा मंदिर परिसर के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने उप जिलाधिकारी पाटी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लोहाघाट, खंड विकास अधिकारी पाटी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हेलीपैड, विश्राम गृह, पार्किंग स्थल, मुख्य बाजार आदि स्थानों का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम पाटी मनीष बिष्ट, खंड विकास अधिकारी पाटी, अधिशासी अभियंता लोनिवि लोहाघाट समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।