आरोप: प्रसव करने में निजी अस्पताल पर आरोप महिला की हुई मौत लोगो ने किया हंगामा
उत्तराखंड: लक्सर के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। गुस्साए स्वजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
अस्पताल संचालक व स्टाफ़ अस्पताल पर ताला जड़ मौके से फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए स्वजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के डौसनी गांव निवासी भारत की शादी करीब दो वर्ष पूर्व लक्सर के ही अकोढा गांव में पिंकी के साथ हुई थी। पिंकी गर्भवती थी। रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर स्वजनों ने पिंकी को लक्सर के डॉ. भीमराव आंबेडकर चैरिटेबल हॉस्पिटल में भर्ती किया।
पिंकी ने पुत्र को जन्म दिया। इसके बाद देर शाम उसकी तबीयत बिगड़ गई। आरोप है कि अस्पताल संचालक उसे एंबुलेंस से हरिद्वार के एक निजी नर्सिंग होम ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक महिला के स्वजन उसे मृतका के शव को लेकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल लक्सर पहुंच गए तथा शव को अस्पताल के बाहर कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर महिला के ससुराल और मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए। हंगामे के दौरान अस्पताल संचालक और स्टाफ अस्पताल की तालाबंदी कर मौके से भाग निकले।
गुस्साए स्वजनों द्वारा मौके पर जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की गई। सूचना पर लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी की। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अस्पताल संचालक की लापरवाही सामने आई है। मृतक महिला के पति की तहरीर पर अस्पताल संचालक चला मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।