बडी खबर चाईना बोर्डर के समीप भूस्खलन से आर्मी जवान की मौत
उत्तरकाशी से है जहाँ चाईना बोर्डर के समीप आर्मी हर्षिल से प्राप्त सूचना के अनुसार पेट्रोलिंग करते समय निलांग घाटी में अचानक भूस्खलन की चपेट में आने के कारण एक जवान की मृत्यु हुई है जिसे रेस्क्यू कर लिया गया है।
उत्तरकाशी, के नेलांग घाटी मार्ग पर पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर और भूस्खलन आने से आर्मी के एक जवान दबने की सूचना बताया जा रहा है कि मार्ग में अचानक भूस्खलन की चपेट में आ गए एक जवान की मौत हो गयी एक जवान को आर्मी हेलीकॉप्टर द्वारा और पायलट की सूझबूझ से रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि जवानों की तलाश जारी है