Breking केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई
हल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली। जिसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे
बैठक में बीएसएनल के पहाड़ों में टावर को लगाने को लेकर अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। इसके साथ ही बैठक में धीमी गति से हो रहे विकास कार्यों को लेकर विधायकों ने भी केंद्रीय मंत्री से शिकायत की, जिस पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जल जीवन मिशन तथा कई अन्य केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा में केंद्रीय मंत्री भट्ट ने अधिकारियों को टाइट करते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर हाल में समुचित समय पर विकास कार्यों को पूरा करना होगा और साथ ही निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जाए।