Breking यहाँ भालू ने महिला पर किया जानलेवा हमला
गैरसैंण तहशील के अंतर्गत सिलंगा गांव में भालू ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है । घटना आज पूर्वाहन करीब 11 बजे की है जब महिला जंगल से घास लेकर लौट रही थी , ग्रामीणों ने घायल महिला को अस्पताल पहुचाया , वन विभाग के रेंजर ने अस्पताल जाकर घायल महिला का हाल जाना , कहा कि पीड़ित महिला को विभागीय तौर पर सहायता दी जाएगी ।
उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सो में इन दिनों जंगली जानवर का आतंक छाया हुआ है । ताजा मामला गैरसैंण तहशील के लोहबा रेंज के अंतर्गत सिलंगा गांव का है ।
जहां जंगल से घास लेकर लौट रही 52 वर्षीय एक महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया , महिला द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुचे तब जाकर भालू वहां से भागा और बामुश्किल महिला की जान बच पाई , ग्रामीणों ने घायल महिला को अस्पताल पहुचाया , सूचना पर लोहबा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुचकर घायल महिला का हाल जाना , और कहा कि पीड़ित महिला को सरकारी सहायता दी जाएगी , इसके लिए उच्च अधिकारियों को बता दिया गया है ।