Breking CBSE Date Sheet आएगी जल्दी ऐसे करें चेक
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए मुख्य परीक्षा की डेटशीट कभी भी जारी हो सकती है.
CBSE Date Sheet बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जारी की जाएगी. ऐसे में इस साल CBSE Board Exam के लिए आवेदन करने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. हालांकि बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख पहले ही जारी हो गई है.
सीबीएसई बोर्ड की दी गई जानकारी के अनुसार, इस साल 10वीं 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 34 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस साल CBSE बोर्ड परीक्षा फरवरी 2023 से मार्च 2023 लास्ट तक चलेगी. डेटशीट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए स्टेप्स से चेक कर सकेंगे.
CBSE Date Sheet ऐसे चेक करें
स्टेप 1- डेटशीट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर Academic Website के लिंक पर जाना होगा.
स्टेप 3- इसके बाद उम्मीदवारों को CBSE 2022-23 Session 10th 12th Exam Date के लिंक पर जाना होगा.
स्टेप 4- अगले पेज पर छात्र अपने क्लास के अनुसार डेटशीट देख सकेंगे.
स्टेप 5- छात्र डेटशीट देखने के बाद डाउनलोड करके रख सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड इस बार 10वीं और 12वीं की डेटशीट एक साथ जारी कर सकता है. सभी क्लास के लिए सब्जेक्ट वाइज डेटशीट जारी की जाएगी. छात्र डेटशीट चेक करने के बाद अपने सब्जेक्ट के लिए परीक्षा की तारीख एक जगह नोट करके भी रख सकते हैं.
CBSE एग्जाम पैटर्न
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में इस साल बदलाव किया गया है. नए फॉर्मेट के अनुसार 10वीं की परीक्षा में 40 प्रतिशत प्रश्न कॉम्पिटेंसी बेस्ड होंगे. इसमें 20 फीसदी सवाल बहुविकल्पीय होंगे, जबकी 40% सवाल सब्जेक्टिव होंगे. इसी तरह 12वीं में 30 फीसदी सवाल कॉम्पिटेंसी बेस्ड, 20 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव और बाकी 50 प्रतिशत सवाल सब्जेक्टिव होंगे.
सेंट्रल बोर्ड की बात करें सीआइएससीई ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. वहीं, सीबीएसई बोर्ड की डेटशीट जल्द जारी होगी. छात्र वेबसाइट पर परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के साथ मॉडल पेपर भी चेक कर सकते हैं.