अब डिजिटल मेमेग्राफी से पहली स्टेज में ही चल जायेगा ब्रेस्ट कैंसर का पता

देहरादून-दून अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की डिजिटल मेमोग्राफी हो सकेगी। इसके लिए डिजिटल मेमोग्राफी मशीन आ गई है। इससे ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग होगी और कैंसर का शुरुआती अवस्था यानी अर्ली स्टेज में ही पता चल सकेगा।ब्रेस्ट में अगर एक सेंटीमीटर से कम गांठ है तो उसका भी पता किया जा सकेगा। यह मशीन पुरानी बिल्डिंग के एमआरआई सेक्शन के पास लगाई जा रही है।
ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी डिपार्टमेंट में स्टाफ भी बढ़ा दिए है
दून अस्पताल की सर्जरी विभाग की असिस्टेंट प्रो. डॉ. नेहा महाजन ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के लिए एक मेमोग्राफी मशीन पुरानी ओपीडी में लगी है। इसमें कैंसर की शुरुआती अवस्था पता नहीं चल पाती। इसमें एक सेंटीमीटर से बड़ा ट्यूमर ही दिखता था, लेकिन डिजिटल मेमोग्राफी मशीन में ऐसा नहीं है। इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी डिपार्टमेंट में स्टाफ भी बढ़ा दिया गया है। यहां हर तरह की सर्जरी हो रही हैं।
स्क्रीनिंग होगा सबसे पहला काम
डॉ. नेहा ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर जब अर्ली स्टेज में होता है तो उसका इलाज भी संभव होता है, लेकिन जब कैंसर एडवांस स्टेज में पहुंच जाता है तो सर्जरी मुश्किल हो जाती है। इस मशीन का सबसे बड़ा काम मरीज की स्क्रीनिंग करना होता है। इसमें पता चल जाएगा कि कैंसर और गांठ की स्थिति क्या है।